पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा- चौकीदार की चोरी पकड़ी गई

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है.

तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई. अब थानेदार सजा देगा.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई. अब थानेदार सजा देगा. राफेल तो उड़वा नहीं सके, इसलिए 'स्टंटमैन' ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी."

यह भी पढ़ें: बिहार: जनता दल यूनाइटेड ने पोस्टर के जरिए RJD पर बोला सियासी हमला, ‘कानून का राज’ और ‘कैदी राज’ पर पूछा सवाल

लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा, "वाह मोदीजी वाह! जब चोरी पकड़े जाने का डर लगा, तो पूरे दस्तावेज ही चोरी करवा दिए.

पहले राफेल में चोरी अब दस्तावेज की चोरी. अब तो पूरे देश मे शोर है, चौकीदार ही चोर है." गौरतलब है कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि राफेल से जुड़े दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं.

Share Now

\