तेजप्रताप कई महीनों बाद तेजस्वी से मिले, छोटे भाई ने छूए पैर तो बड़े भाई ने दिया 2019 में जीत का आशीर्वाद
तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव (Photo Credits: Tej Pratap Yadav Twitter)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने छोटे भाई और बिहार (Bihar) के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से कई महीनों बाद मुलाकात की. तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. तेजस्वी ने इस मुलाकात के दौरान अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. तेजप्रताप ने उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया. सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा की. तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करने के बाद से अपने परिजन से कुछ समय से दूर रह रहे थे.

तेजस्वी के आवास पर पहुंचकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने लगभग 45 मिनट तक अपने छोटे भाई से मुलाकात की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि यह मुलाकात ‘‘कृष्ण और अर्जुन की मुलाकात’’ है. इस मुलाकात से बिहार और देश में उनके जितने भी 'दुश्मन' हैं, वे धराशायी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह अपने छोटे भाई से मिल नहीं सके थे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को उन्होंने नए साल की बधाई दी और आशीर्वाद दिया. दोनों ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और किसी अन्य विषय पर उनकी बात नहीं हुई. यह भी पढ़ें- पाटलिपुत्र सीट को लेकर RJD में घमासान, तेज प्रताप बोले- वह मेरा भाई है क्या? क्या औकात है उसकी?

यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी से किन राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई, इस पर तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी को कैसे मजबूत करना है और आरजेडी में अच्छे लोगों को कैसे जोड़ना है इसे लेकर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि आरजेडी द्वारा आगे चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर तेजस्वी के साथ चर्चा की और अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद जी का जो निर्देश होगा उसका पालन दोनों भाई करेंगे. तेजप्रताप ने पिछले दिनों अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की थी. मां से भेंट करने के बाद तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से सारे रिश्ते-नाते खत्म करने की बात दोहराई थी. राबड़ी देवी से तेजप्रताप की मुलाकात के समय तेजस्वी दिल्ली में थे.

भाषा इनपुट