वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ नामांकन खारिज होने के बाद तेज बहादुर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दाखिल की याचिका

पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से बीएसएफ के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

तेज बहादुर यादव (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से बीएसएफ (BSF) के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. कोर्ट में एसपी के उम्मीदवार तेज बहादुर का पक्ष प्रशांत भूषण रखेंगे. पिछले हफ्ते निर्वाचन अधिकारियों ने तेज बहादुर के नामांकन पत्र को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उन्होंने अपने दो अगल- अगल शपथ पत्र में जानकारी छुपाई है.

चुनाव आयोग की माने तो उन्होंने अपने एक नामांकन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की वजह से उन्हें बीएसएफ (BSF) से बर्खास्त किया गया. जबकि दूसरे नामांकन में उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी थी. इसी बात को आधार बनाते हुए जिला अधिकारी ने तेज बहादुर (Tej Bahadur Yadav) का नामांकन खारिज किया. जिसके बाद तेज बहादुर ने पीएम मोदी पर एक साजिश के तहत नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया था. ताकि वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव ना लड़ पाए. यह भी पढ़े: तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर अखिलेश यादव बोले- राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वाले करें सैनिक का सम्मान

बता दें कि तेज बहादूर यादव पीएम मोदी के खिलाफ पहले वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ने वाले थे. लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने इस सीट से उतारे अपने उम्मीदवार शालिनी यादव का टिकट काटकर तेज बहादुर टिकट दिया. जो बाद में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.

Share Now

\