Tawang Clash: राहुल गांधी के बयान पर भड़के CM योगी, कहा- देश और सेना से मांगे माफी
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में भारत और चीन (China) के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर दिए अपने बयान के बाद विवादों में आ गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राहुल गांधी के बयान को बचकाना और निंदनीय बताते हुए उन्हे देश और सेना के जवानों से माफी मांगने की बात कही है.

सीएम योगी ने कहा "राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना, राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारत की बहादुर सेना को अपमानित करने वाला है..."

उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. जब डोकलाम में घुसपैठ हुई थी, तब भी भारतीय जवानों के शौर्य और पराक्रम का सम्मान करने के बजाय कांग्रेस और राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे थे. भारत विरोधी कृत्यों का प्रश्रय दे रहे थे, यह बेहद शर्मनाक है. राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश के सामने कोई चुनौती और संकट आता है, तो इनका चरित्र पूरा देश इसी रूप में देखता है. यह भारत को कटघरे में खड़ा करते हैं. भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम पर उंगली उठाते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की कड़ी निंदा करते हैं और उनसे यह मांग करते हैं कि वह देश, देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे.