नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. अब तक लाखों ऐसे लोगों को कोरोना वायरस के मुफ्त में टीका दिया जा चुका है. पहले चरण में बचे हुए बाकी लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इस बीच तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पलानीस्वामी (CM Palaniswami) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा राज्य की जनता को सरकार मुफ्त में टीका लगवायेगी.
तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी विधानसभा में कोरोना वैक्सीन को लेकर भाषण दे रहे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए करते हुए कहा, कि राज्य में पहले से ही मांग की जा रही थी की कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccination) लोगों को मुफ्त में दिया जाए. जो उनकी सरकार लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देगी. यह भी पढ़े: CM केजरीवाल का ऐलान, केंद्र सरकार से दिल्ली को नहीं मिली मुफ्त वैक्सीन तो हम फ्री उपलब्ध कराएंगे टीका
तमिलनाडु में लोगों को लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका:
We will give free #COVID19 vaccine to all, as announced earlier and will make Tamil Nadu free of Coronavirus: CM Edappadi Palaniswami in State Legislative Assembly https://t.co/bZMZX4T7Ig pic.twitter.com/F6fnh7yU2W
— ANI (@ANI) February 5, 2021
इसके पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐलान किया है कि राज्य में कोरोना का मुफ्त में टीका लगाया जायेगा. राज्य सरकार इसके लिए व्यवस्था कर रही है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऐलान किया है कि यदि केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त में टीका नहीं लगवायेगी तो दिल्ली सरकार लोगों की जान बचाने के लिए मुफ्त में टीका लगवायेगी. इन राज्यों की सरकारों से पहले हरियाण, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कुछ राज्य की सरकारें ऐलान कर चुकी है कि वे अपने राज्य की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएगी.