तमिलनाडु: निर्वाचन आयोग ने तिरुवरुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना की रद्द, बीजेपी ने इस फैसले का किया स्वागत
भारत निर्वाचन आयोग ( Photo Credit- File Photo )

चेन्नई: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तमिलनाडु के तिरुवरुर विधानसभा (Thiruvarur Assembly) क्षेत्र में उपचुनाव कराने के संबंधी तीन जनवरी को जारी अपनी अधिसूचना को रद्द कर दिया है. चुनाव आयोग ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रविवार को कहा कि तिरुवरुर सीट से विधायक के चुनाव के लिए अधिसूचना तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. इससे पहले ईसी ने ऐलान किया था कि उपचुनाव 28 जनवरी को होंगे.

डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधी (M. Karunanidhi) के अगस्त में निधन के बाद से यह सीट खाली थी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रिटर्निग अधिकारियों और तिरुवर विधानसभा क्षेत्र में अन्य अधिकारियों के फैसलों को रद्द घोषित किया जाता है. राज्य के सभी प्रमुख दलों ने उपचुनाव के स्थगन की मांग की है. उनका कहना है कि इससे निर्वाचन क्षेत्र में 'गज' तूफान का राहत कार्य प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- किसानों के लिए प्यार दिखावा है

निर्वाचन आयोग के इस कदम का स्वागत करते हुए बीजेपी तमिलनाडु (Tamil Nadu) की अध्यक्ष तमिलसाई सुंदराराजन (Tamilisai Soundararajan) ने जारी बयान में कहा कि तिरुवरुर में अभी राहत कार्यो की जरूरत है न कि चुनाव की. डीएमके, एएमएमके और अन्य पर निशाना साधते हुए सुंदरीराजन ने कहा कि इन पार्टियों ने राहत कार्यो में उतनी तत्परता नहीं दिखाई जितनी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के लिए दिखाई है.