नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) प्रचार अपने अंतिम चरण में है और नतीजे आने में सिर्फ 10 दिन से भी कम का समय रह गया है. किस राजनीतिक पार्टी या गठबंधन को जीत मिलेगी और किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा. इस पर अभी फिलहाल किसी तरह का कयास लगाना मुश्किल है. दूसरी तरफ तमिलनाडु की राजनीति फिलहाल गरमाई हुई है. बताना चाहते है कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तीसरे मोर्चे को मजबूती देने के इरादे से सोमवार को चेन्नई (Chennai) जाकर डीएमके (DMK) नेता एमके स्टालिन से मुलाकात की थी.
इस मुलाकात के बाद अब तमिलनाडु की बीजेपी (BJP) अध्यक्ष टी. सुंदरराजन का एक बड़ा बयान, सामने आया है. उनका कहना है कि डीएमके (DMK) हमारे संपर्क में है, वे किसी के माध्यम से हमसे बात कर रहे हैं. यह भी पढ़े-केसीआर से मुलाकात के बाद पी विजयन ने कहा- दोनों गठबंधन को नहीं मिलेगा बहुमत, क्षेत्रीय दल निभाएंगे मुख्य भूमिका
Tamilisai Soundararajan, Tamil Nadu BJP President on being asked if DMK is in contact with BJP: Yes, it's true, they are talking through somebody & establishing contact. BJP is all set to win, all poll predictions point to BJP's victory, wherever you go BJP is winning. pic.twitter.com/oy9cFKTLof
— ANI (@ANI) May 14, 2019
ज्ञात हो कि केसीआर (KCR) और स्टालिन (DMK President MK Stalin) के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली थी. लेकिन राव को चेन्नई से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. ऐसी खबरें सामने आ रही है कि डीएमके ने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह कांग्रेस (Congress) से अलग होने नहीं जा रही.
बताना चाहते है कि डीएमके (DMK) ही वह मुख्य विपक्षी पार्टी है जिसने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. स्टालिन (DMK President MK Stalin) 2 बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम की पैरवी कर चुके हैं.