BREAKING: स्वाति मालीवाल ने दी लिखित शिकायत,अब दिल्ली पुलिस करेगी बदसलूकी केस की जांच

दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची और करीब चार घंटे तक वहां रही. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है.

Arvind Kejriwal and Swati Malival

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में कथित दुर्व्यवहार के मामले में आखिरकार लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची और करीब चार घंटे तक वहां रही. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में पुलिस को सोमवार (13 मई) की पूरी घटना बताई. उन्होंने पुलिस को उन परिस्थितियों के बारे में भी बताया है जिनके तहत उन्होंने PCR कॉल की थी. अब पुलिस स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने अपना बयान दर्ज कराया है.

क्या है मामला?

यह घटना 13 मई की है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि दिल्ली पुलिस को सीएम हाउस के अंदर से एक PCR कॉल प्राप्त हुई थी. इस कॉल में कॉलर ने कहा था, 'मैं अभी सीएम के घर पर हूं. उनके पीए विभव कुमार ने मुझे बुरी तरह पीटा.'

इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में काफी हंगामा मचा हुआ है. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि उनके साथ सीएम आवास में दुर्व्यवहार किया गया है, जबकि दिल्ली सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक स्टंट बताया है. अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई इस जांच के आधार पर होगी.

Share Now

\