बालाकोट हवाई हमले में कोई पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया: सुषमा स्वराज, देखें VIDEO
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

विदेश मंत्री और भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने बृहस्पतिवार को कहा कि फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक की मौत नहीं हुई. महिला पार्टी कार्यकर्ताओं को अहमदाबाद में संबोधित करते हुए उन्होंने 2014 की तरह पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार पर जोर दिया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जो चाहते थे वह नहीं कर पाए क्योंकि वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था. स्वराज ने कहा कि आत्म रक्षा में हवाई हमले को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के बाद जब हमने सीमा पार हवाई हमला किया तो हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि हमने केवल आत्म रक्षा में ऐसा कदम उठाया है.’’ यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अरुण जेटली ने कहा- सबसे चौंकाने वाले होंगे पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के चुनाव नतीजे

देखें वीडियो-

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि सशस्त्र बलों को निर्देश दिया गया था कि हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैनिक को नुकसान नहीं हो.’’