सुषमा स्वराज के न्यूयॉर्क में दक्षेस के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने की संभावना
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के इतर दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की अनौपचारिक बैठक में भाग ले सकती हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सुषमा और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच न्यूयॉर्क में बैठक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका कार्यक्रम तय करने पर काम चल रहा है.

दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक पिछले कुछ वर्षों से यूएनजीए से इतर होती आ रही है. यह भी पढ़े-करतारपुर कॉरिडोर मामला: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवजोत सिंह सिद्धू को लगाई फटकार

इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि न्यूयॉर्क में कुरैशी और सुषमा के बीच द्विपक्षीय बैठक के लिए भारत से ‘‘बातचीत’’ की जा रही है।