Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का प्रधानमंत्री पर वार, बोलीं- वर्ल्ड कप संग तैयार थे पीएम मोदी के पोस्टर, टीम इंडिया को जयपुर में घुमाने का था प्लान

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था. एक तरफ अपने इस बयान के बाद राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी पीएम मोदी को लेकर अब एक नया बयान दिया है.

सुप्रिया श्रीनेत (Facebook)

Supriya Shrinate On PM Modi: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (ICC Cricket World Cup 2023 Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (Australia vs India) की हार का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था. एक तरफ अपने इस बयान के बाद राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने भी पीएम मोदी को लेकर अब एक नया बयान दिया है.

सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा, ''आज जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के एक बड़े नेता टकरा गए, सामान्य शिष्टाचार के बाद जो उन्होंने बताया वो सुनकर अब तक हैरान हूं. पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के वर्ल्ड कप के साथ पोस्टर और होर्डिंग बने तैयार रखे थे. अगर टीम जीत जाती तो अभी लगी हुई सारी होर्डिंग रिप्लेस करके वर्ल्ड कप की लगायीं जाती. एक पोस्टर की तस्वीर उन्होंने फोन पर दिखाई - हाथ में ट्रॉफी लिए इंडिया जर्सी पहने हुए प्रधानमंत्री मोदी victory मतलब जीत का V दिखाते हुए जोर से मुस्कुरा रहे थे. आगे बताया कि टीम को खुली बस में लाकर जयपुर सहित कुछ राजधानियों में भी घुमाने का प्लान था. मेरे पिक्चर शेयर करने के आग्रह पर बोले कम लोगों के पास यह पिक्चर है, फंस जाऊंगा, नहीं तो जरूर दे देता. सोचिए, यह प्लानिंग थी! गजब श्रेयजीवी हैं श्रीमान मोदी!''

देखें ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे. इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है. बता दें कि राजस्थान में राहुल गांधी की एक जनसभा के दौरान कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे थे. इस पर राहुल गांधी ने कहा, ''अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है.'' बहरहाल, चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर विवादित टिप्पणी के बारे में 25 नवंबर तक जवाब मांगा है.

Share Now

\