Rajasthan Political Crisis: बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ बीजेपी नेता मदन दिलावर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई कल तक के लिए स्थगित

राजस्थान में शुरू सियासी हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी से विधायक मदन दिलावर बीएसपी से कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में उन्हें अयोग्य करार देने को लेकर याचिका दायर की थी. उनके जिस याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट के इस फैसले को लेकर मदन दिलावर सुप्रीम कोर्ट में में याचिका दायर की थी. जिस याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई करते हुए मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. दिलावर की इस याचिका पर कल फिर से सुनवाई होने वाली है.

सुप्रीम कोर्ट (Photo Credits: PTI/File Image)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में शुरू सियासी हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी से विधायक मदन दिलावर (BJP MLA Madan Dilawar) बीएसपी से कांग्रेस में शामिल 6 विधायकों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में उन्हें अयोग्य करार देने को लेकर याचिका दायर की थी. उनके जिस याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट के इस फैसले को लेकर मदन दिलावर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. जिस याचिका पर आज कोर्ट सुनवाई करते हुए मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है.

दरअसल राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद शुरू हुआ राजनीतिक घमासान (Rajasthan Political Crisis) के बीच मदन दिलावर बीएसपी के विधायकों के खिलाफ राजस्थान में याचिका दायर की थी. कोर्ट से उनकी मांग है कि उनके वोट देने का अधिकार खत्म किया जाए. लेकिन राजस्थान कोर्ट ने उनकी इस दलील को ना सुनते हुए उनकी याचिका ख़ारिज कर दी. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत की बीएसपी ने बढ़ाई टेंशन, BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के खिलाफ कल HC में दायर करेगी याचिका

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी ) के टिकट पर संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेन्द्र अवाना और राजेन्द्र गुढ़ा ने जीत दर्ज की थी. जिसके बाद ये सभी 6 विधायक एक साल बाद सितंबर 2019 में बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हो गए.

Share Now

\