Farmers Protest: सुखबीर सिंह बादल किसान आंदोलन को समर्थन देने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया. अकाली दल ने विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया है.

सुखबीर बादल (फाइल फोटो )

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया. अकाली दल ने विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए से नाता तोड़ लिया है. बादल के आगमन से पहले, भारत किसान संघ के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने घोषणा की कि किसी भी राजनेताओं को मुख्य मंच पर बोलने के लिए माइक्रोफोन नहीं दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें राजनीतिक नेताओं को मंच का इस्तेमाल करने और प्रदर्शनकारियों को संबोधित करने की अनुमति देने पर नोटिस प्राप्त हुआ है.

बादल ने प्रदर्शन स्थल के पास दस मिनट के लिए टिकैत से मुलाकात की, और प्रदर्शनकारी किसानों को समर्थन का आश्वासन दिया. बादल के अलावा, प्रमुख पंजाबी गायक हर्ष चीमा और करविंदर गढ़वाल भी उनके समर्थन में सामने आए. दूसरे सबसे बड़े विरोध स्थल पर यह आंदोलन 67वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली से जुड़े इस इलाके में किसान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए 'जय किसान, जय जवान' के नारे लगाते देखे जा सकते हैं. साथ ही किसानों की भीड़ भी बढ़ गई है. यह भी पढ़े: Amrinder Singh on Farmers Protest: किसान आंदोलन के बीच अमरिंदर सिंह बोले-किसानों के साथ बात करे केंद्र, समस्या का हल निकलना चाहिए

रविवार को ही, इससे पहले टिकैत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम दबाव में समझौता नहीं करेंगे. गिरफ्तार किए गए हमारे किसान भाइयों को रिहा कर दिया जाए और चीजें सुव्यवस्थित हो जाएंगी, तब हम सरकार से बात करेंगे."

Share Now

Tags

Agricultural Bill Agricultural Bill 2020 All India Farmers Federation All India Kisan Sangharsh Coordination Committee sukhbir singh badal अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष जेपी नड्डा आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एमएसपी करनाल रोड कर्नाटक किसान किसान आंदोलन किसान नेता किसान बिल किसान बिल 2020 कृषि कानून कृषि बिल कृषि बिल 2020 कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री गाजीपुर बॉर्डर छत्तीसगढ़ दिल्ली नरेंद्र सिंह तोमर पंजाब भारत बंद राकेश टिकैत विज्ञान भवन सुखबीर सिंह बादल हन्नान मोल्लाह हरियाणा

\