सुब्रमण्यम स्वामी बोले- नशे के आदि है राहुल गांधी, डोप टेस्ट में हो जाएंगे फेल
पंजाब की अमरिंदर सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट कराने के आदेश से देशभर में सियासत गरमा गई है. कल पंजाब कैबिनेट के फैसले के बाद से ही शुरू बायनबाजी का सिलसिला अभी भी जारी है. इस बयानबाजी में केंद्रीय से लेकर तमाम छोटे बड़े दलों के नेता कूद पड़े है.
चंडीगढ़: पंजाब की अमरिंदर सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट कराने के आदेश से देशभर में सियासत गरमा गई है. कल पंजाब कैबिनेट के फैसले के बाद से ही शुरू बायनबाजी का सिलसिला अभी भी जारी है. इस बयानबाजी में केंद्रीय से लेकर तमाम छोटे बड़े दलों के नेता कूद पड़े है. इस कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ ऐसा कह डाला जिससे आनेवाले समय में यह मुद्दा और भी ज्यादा उग्र हो सकता है.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पंजाब सरकार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का डोप टेस्ट कराना चाहिए, क्योंकि वे कोकीन का नशा करते हैं. राहुल गांधी के बयानों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल अपने होशोहवास में बयान नहीं देते हैं. स्वामी ने कहा कि राहुल नशे के आदि हैं.
इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट कराने के आदेश पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस टेस्ट को जरूर कराना चाहिए लेकिन जो नेता 70% पंजाबियों को नशेड़ी बता रहे हैं उनका पहले अपना डोप टेस्ट करवाना चाहिए.
सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने और इस समस्या से जुड़े मामलों की जांच की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. इस बैठक में पंजाब को ड्रग्स फ्री करने के लिए कई कड़े फैसले लिए गए. सिंह ने बताया कि ड्रग्स तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए मौत की सजा देने का प्रावधान किया गया है.
पिछले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमरिंदर ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह चार सप्ताह में प्रदेश से मादक पदार्थ की समस्या समाप्त कर देंगे. उनका दावा है कि उनकी सरकार ने मादक पदार्थ की समस्या को काबू किया है.
बता दें की पंजाब ड्रग्स के कारोबार के लिए बहुत बदनाम है. पंजाब में ड्रग्स का कारोबार बहुत ज्यादा होता है और इस राज्य में ड्रग्स बरामदगी के मामले सबसे जयादा आते हैं. प्रदेश में जून महीने के दौरान मादक पदार्थो के सेवन से 33 लोगों की मौत हो गई. आप विधायक ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को दी डोप टेस्ट कराने की चुनौती..