आर्थिक मंदी पर मोदी सरकार को सुब्रमण्यम स्वामी ने दी सलाह, कहा- नोटों पर धन की देवी लक्ष्मी जी का चित्र छापा जाए
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि मौजूदा देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए नोटों पर धन की देवी लक्ष्मी जी का का फोटो छापा जाना चाहिए.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि मौजूदा देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए नोटों पर धन की देवी लक्ष्मी जी का फोटो छापा जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने इंडोनेशिया (Indonesia) में नोटों पर भगवान श्री गणेश जी की फोटो छपी होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ''मैं तो कहता हूं कि हमारे नोटों पर भी लक्ष्मी जी का चित्र होना चाहिए. गणपति विघ्नहर्ता हैं, लेकिन देश की करेंसी (Currency) को सुधारने के लिए लक्ष्मी जी का चित्र लगाया जा सकता है और किसी को इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए.'
बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले में उन्होंने एक आयोजन में यह बात कही. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को सुधारने के लिए नोटों पर लक्ष्मी जी की फोटो छापने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ही जवाब दे सकते हैं. उन्होंने इस सभा में आगे यह भी कहा कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है, दोनों के वंशज भी एक ही हैं.
यह भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था काफी खराब स्थिति में है, आयकर को समाप्त करने की जरूरत है-सुब्रमण्यम स्वामी
इससे पहले उन्होंने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) व्याख्यानमाला के समापन सत्र में 'भविष्य का भारत समान नागरिक संहिता एवं जनसंख्या नियंत्रण' विषय पर बोलते हुए कहा कि भारत में बढ़ती जनसंख्या कोई समस्या नहीं है, बल्कि इस जनसंख्या को उत्पादकता के रूप में इस्तेमाल करने के लिहाज से शिक्षित करने के उपाय ढूंढ़े जाने चाहिए.