नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)की सुरक्षा में चूक के बाद देश की राजनीति पूरी तरफ गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार इस मसले को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच राज्यसभा में आज स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) संशोधन बिल पेश हुआ. जिसके बाद राज्यसभा में एसपीजी बिल (SPG Bill) पर चर्चा हुई. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि यह सच नहीं है कि गांधी परिवार को ध्यान में रखते हुए हम एसपीजी बिल लेकर आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिल लाने से पहले ही खतरे की समीक्षा करने के बाद गांधी फॅमिली की सुरक्षा हटा ली गई थी. इसके साथ ही इस बिल से गांधी परिवार का कोई लेना देना नहीं है.
अमित शाह (Amit Shah) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मैं इतना जरूर कहना चाहता हूं कि पिछला परिवर्तन एक परिवार को ध्यान में रखते हुए किया गया था. साथ ही अशोक सिंघल को एसपीजी की सुरक्षा नहीं दी गयी थी. उन्हें भी एक दौर में खतरा था. इसके साथ ही पीएम स्टेट ऑफ हेड होता है. इसलिए उनके लिए ये सुरक्षा बेहद जरूरी है. वही धमकी का प्रश्न सिर्फ गांधी परिवार को क्यों है. सभी की सुरक्षा मिलनी चाहिए। 130 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी सरकार की है. ऐसे में मुझे एसपीजी सुरक्षा की जिद समझ में नहीं आ रही है. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया बड़ी चूक, कहा- नहीं हटानी चाहिए थी SPG सिक्योरिटी
अमित शाह बोले- गांधी परिवार को ध्यान में रखकर नहीं लाए बिल
Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha on SPG Bill: It's not true that we've brought the SPG Bill by keeping only Gandhi family in mind. Security from Gandhis was withdrawn after the threat assessment analysis even before bringing this bill. pic.twitter.com/hjOCvNfGCr
— ANI (@ANI) December 3, 2019
ज्ञात हो कि राज्यसभा में इससे पहले बिल पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि आखिर गांधी परिवार को खतरा किससे है पहले यह बताएं. इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या आप को खतरा उन कांग्रेसी समर्थकों से है जो बिना बुलाए आपके घर चले आते हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि एक कार प्रियंका गांधी के घर के कंपाउंड में अचानक दाखिल होने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार इस कार में कुल पांच लोग सवार थे और इन लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ फोटो लेने की कोशिश भी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 25 नवंबर का है.