पुलवामा हमले को लेकर आजम खान का मोदी पर तंज, कहा- मैं पीएम होता तो 40 सेकंड में कर देता पाकिस्तान पर हमला

समाजवादी नेता आजम ने कहा, 'मुझे पता चला कि वायुसेना के हमले में 400 लोग पड़ोसी मुल्क में मारे गए, लेकिन किसी का जनाजा नहीं दिखा. यह बात मैं अपने देश से नहीं, पड़ोसी मुल्क से पूछ रहा हूं.'

एसपी नेता आजम खान और पीएम मोदी (Photo Credit-PTI)

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 करीब है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां वोटों के लिए राजनीति भी शुरू कर दी है. इसी बीच आजम खान (Azam Khan) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता तो पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला कर चुका होता. उन्होंने कहा, 'अगर मैं भारत का प्रधानमंत्री होता, तो आत्मघाती बम विस्फोट के बाद हमले के आदेश देने में (पाकिस्तान पर) इसके संभावित परिणामों की परवाह किए बिना 40 सेकेंड भी इंतजार नहीं करता.'

वही दूसरी तरफ पिस्टल का लाइसेंस कैंसिल होने पर उन्होंने कहा कि उर्दू दरवाजा तोड़ दिया, अब अगर पिस्टल लाइसेंस कैंसिल किया, तो मुख्यमंत्री (Chief Minister) का भी लाइसेंस रद्द होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अन्याय करे, तो जनता को उसे हटा देना चाहिए. यह भी पढ़े-पाकिस्तान ने फिर दिखाया अपना असली रंग, पुलवामा हमले में जैश के शामिल होने के मांगे और सबूत

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम ने कहा, 'मुझे पता चला कि वायुसेना के हमले में 400 लोग पड़ोसी मुल्क में मारे गए, लेकिन किसी का जनाजा नहीं दिखा. यह बात मैं अपने देश से नहीं, पड़ोसी मुल्क से पूछ रहा हूं.'

SP नेता आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मैंने जितना काम किया है, पिछले 100 सालों में किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैंने जो अस्पताल बनवाया है, जिसे अभी नाम्यता नहीं मिली है, वो अस्पताल एशिया के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक है. लेकिन सरकार (Govt)  ने उसकी दीवारों को तोड़ा. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जहां मानवता खत्म हो गई हो, वह सरकार चलाने वाले से गुहार नहीं लगा सकते. मैं बादशाह को बादशाह नहीं, बल्कि शहंशाह कहता हूं. यह भी पढ़े-पुलवामा आतंकी हमला: सपा नेता रामगोपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार बदलेगी तब इसकी जांच होगी

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama Attack) जिले में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर हुए हमले में 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवान मारे गए थे. इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी शिविर पर हवाई हमला किया था.

इससे पहले आजम खान (Azam Khan) ने कहा था, 'पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यानि कि फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं और बक्शे भरे जा रहे हैं. ये पहली बार हो रहा है कि सरहदों का भी सौदा हो गया. वर्दी, सिर और खून का सौदा हो गया. इन पर सरकारें नहीं बननी चाहिए.'

बताना चाहते है कि आजम खान (Azam Khan) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होना है. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

Share Now

\