उत्तर प्रदेश: एसपी नेता आजम खान और उनके परिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से और बड़ा झटका, सभी की जमानत याचिका की खारिज
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. मंत्री रहे आजम खान के साथ ही उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. न्यायामूर्ति सुनीत कुमार की एकल पीठ ने गुरुवार को फैसला सुनाया.
प्रयागराज, 27 नवंबर: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. मंत्री रहे आजम खान के साथ ही उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा (Tanzin Fatima) और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला (Abdullah Khan) की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. न्यायामूर्ति सुनीत कुमार की एकल पीठ ने गुरुवार को फैसला सुनाया. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों की ओर से दाखिल तीन जमानत अर्जियों को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि याचीगण प्रभावशाली व्यक्ति हैं. प्रदेश के तमाम विभागों के मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में उनके द्वारा साक्ष्यों को प्रभावित किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
रामपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ वक्फ की संपत्ति जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने तथा बेटे का फर्जी आयु प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में आजम खान जेल में बंद हैं. उनके साथ उनकी विधायक पत्नी तथा पूर्व विधायक बेटा भी सीतापुर जेल में बंद हैं. इनकी जमानत को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करने के बाद 19 नवंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. गुरुवार को कोर्ट ने रामपुर से एसपी सांसद मोहम्मद आजम खान के साथ बेटे अब्दुल्ला आजम खान को बड़ा झटका दिया है.
कोर्ट ने जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 19 नवंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. आजम खान पर अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर पैनकार्ड और पासपोर्ट बनवाने का आरोप है. इस बड़े फर्जीवाड़ा में आजम खान के साथ उनके पूर्व विधायक बेटे आरोपित हैं. आजम खान के साथ उनकी विधायक पत्नी डॉ. तजीन और बेटे अब्दुल्ला आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. इन सभी के खिलाफ रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने केस दर्ज कराया था.
सक्सेना ने आजम खान के मामले में सीबीआई डायरेक्टर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्र लिखकर एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर रामपुर में वक्फ संपत्तियों को कब्जाने और हेराफेरी कर इनको जौहर यूनिवर्सिटी के नाम कराने का आरोप लगाया है. सक्सेना ने आजम खान के सारे वक्फ घोटालों की जांच भी सीबीआई से कराने की मांग की है.