VIDEO: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मनाया 8 साल के खजांची का बर्थडे, नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में हुआ था बच्चे का जन्म

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान लाइन में पैदा हुए 8 साल के बच्चे खजांची का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.

Credit-(Twitter-X,@shantanuphoto)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी के दौरान लाइन में पैदा हुए 8 साल के बच्चे खजांची का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस दौरान खजांची को अखिलेश ने एक साइकिल भी गिफ्ट की. खजांची को मिठाई और चॉकलेट भी खिलाई. अखिलेश यादव इसका जन्मदिन हर साल मनाते है.

बता दें की खजांची नाम के इस बच्चे का जन्म तब हुआ था, जब इसकी मां नोट बंदी के दौरान बैंक की लाइन में कड़ी थी, तभी इसका जन्म हुआ था. समाजवादी पार्टी की ओर से बच्चे को 'खजांची ' नाम दिया गया था. जिसके बाद ये नोटबंदी के पार्टी के विरोध का प्रतिक बन गया.  हर साल समाजवादी पार्टी नोटबंदी के रूप में इस दिन को मनाती है. ये भी पढ़े:Akhilesh Yadav on BJP: भाजपा पहले बोरी में चोरी करती थी, अब तो बोरी ही चोरी हो गई; अखिलेश यादव

सपा नेता अखिलेश यादव ने मनाया खजांची का जन्मदिन 

इस दौरान पूरे ऑफिस को सजाया गया था और इस समय अखिलेश यादव ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की जैसे जैसे खजांची बड़ा हो रहा है वैसे वैसे ये साफ हो रहा है को नोटबंदी की असफलता का असर अब हर किसी पर दिखाई दे रहा है.

इस दौरान उन्होंने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की ये कदम भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है. नोटबंदी एक दिखावा बनकर रह गया, जिससे आम जनता का कोई लाभ नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि इसके कारण किसान, मजदूर, नौकरीपेशा, छोटे व्यापारी, और गरीब लोग सभी परेशान हुए. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @shantanuphoto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\