Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt on Farm Bill: अखिलेश यादव का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम

देश में किसान बिल को लेकर घमासान जारी है. केंद्र ने इस बिल को ताकत के बल पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों से पास करा लिया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को लेकर पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम.

अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 23 सितंबर. देश में किसान बिल (Agriculture Reform Bills) को लेकर घमासान जारी है. केंद्र ने इस बिल को ताकत के बल पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों से पास करा लिया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को लेकर पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस (Congress) सहित तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार (Modi Govt) पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम.

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम. अखिलेश ने अपने वीडियो में एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें तमाम विपक्षी नेता बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में किसानों को बचाओं, मजदुर बचाओ और लोकतंत्र बचाओं जैसे नारे लिखें हुए हैं. यह भी पढ़ें-Akhilesh Yadav on Agriculture Reform Bills: अखिलेश यादव बोले-ये बिल किसान विरोधी, सरकार ने बिल लाकर किया किसानों से धोखा

अखिलेश यादव का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा ने कृषि बिल पारित कराने के लिए ‘ध्वनि मत’ की आड़ में राज्य सभा में किसानों व विपक्ष की आवाज़ का गला दबाया है व अपने कुछ चुनिंदा पूँजीपतियों व धन्नासेठों के लिए भारत की 2/3 जनसंख्या को धोखा दिया है. लोकतांत्रिक कपट कर भाजपा ने कृषि बिल नहीं; अपना ‘पतन-पत्र’ पारित कराया है.

Share Now

\