Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt on Farm Bill: अखिलेश यादव का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम

देश में किसान बिल को लेकर घमासान जारी है. केंद्र ने इस बिल को ताकत के बल पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों से पास करा लिया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को लेकर पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम.

Akhilesh Yadav Attacks BJP Govt on Farm Bill: अखिलेश यादव का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 23 सितंबर. देश में किसान बिल (Agriculture Reform Bills) को लेकर घमासान जारी है. केंद्र ने इस बिल को ताकत के बल पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों से पास करा लिया है. हालांकि विपक्ष इस बिल को लेकर पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. कांग्रेस (Congress) सहित तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार (Modi Govt) पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम.

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ए मेरे भोले किसान, दुश्मन को पहचान, भाजपा को राम राम. अखिलेश ने अपने वीडियो में एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें तमाम विपक्षी नेता बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में किसानों को बचाओं, मजदुर बचाओ और लोकतंत्र बचाओं जैसे नारे लिखें हुए हैं. यह भी पढ़ें-Akhilesh Yadav on Agriculture Reform Bills: अखिलेश यादव बोले-ये बिल किसान विरोधी, सरकार ने बिल लाकर किया किसानों से धोखा

अखिलेश यादव का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा ने कृषि बिल पारित कराने के लिए ‘ध्वनि मत’ की आड़ में राज्य सभा में किसानों व विपक्ष की आवाज़ का गला दबाया है व अपने कुछ चुनिंदा पूँजीपतियों व धन्नासेठों के लिए भारत की 2/3 जनसंख्या को धोखा दिया है. लोकतांत्रिक कपट कर भाजपा ने कृषि बिल नहीं; अपना ‘पतन-पत्र’ पारित कराया है.


संबंधित खबरें

BPSC 71st Exam New Date: बीपीएससी 71वीं परीक्षा की डेट क्यों बदली गई, क्या सच में 10 सितंबर को नहीं होगी परीक्षा? जानें लेटेस्ट अपडेट

IND vs ENG 2nd Test Day 3 Birmingham Weather Report: एजबेस्टन में तीसरे दिन बारिश देगी दस्तक या खेला जाएगा पूरे दिन का खेल, मैच शुरू होने से पहले जानें बर्मिंघम के मौसम का हाल

Bihar Politics: वोटर लिस्ट पर पप्पू यादव को जदयू के नीरज कुमार का जवाब, 'उनके जितना मुझे राजनीतिक ज्ञान नहीं'

बिहार चुनाव 2025: अब इन 11 दस्तावेजों से ही बनेगा वोटर कार्ड, 2 करोड़ लोगों के नाम कटने का डर!

\