यूपी: सपा-बसपा के गठबंधन पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- बीजेपी पर नहीं होगा कोई असर, देश की जनता मोदी के साथ
इन दोनों पार्टी के बीच होने वाले गठबंधन को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान आया है. उनका कहना है कि दोनों पार्टी के इस गठबंधन से बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा. इस बार भी देश की जनता बीजेपी को ही वोट देने वाली है.
लखनऊ: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच गठबंधन लगभग तय हो चुका है कि दोनों पार्टियां एक साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगी. सिर्फ दोनों नेताओं की ओर से अधिकारिक रूप से घोषणा होना बाकी है. इन दोनों पार्टी के बीच होने वाले गठबंधन को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP CM Keshav Prasad Maurya) का एक बयान आया है. उनका कहना है कि दोनों पार्टी के इस गठबंधन से बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा. इस बार भी देश की जनता बीजेपी को ही वोट देने वाली है.
वहीं आगे अपने बयान में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और लोग 2019 में उन्हें फिर से पीएम बनता देखना चाहते हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में मायावती से मिले अखिलेश यादव, SP-BSP में फाइनल हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला!
बता दें कि सपा और बसपा को 2014 के लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली थी. उस हार से सबक लेते हुए दोनों पार्टी के नेता आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर गठबंधन कर रहें है. शुक्रवार को दिल्ली में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती के बीच गठबंधन को लेकर बात हो चुकी है. यह भी पढ़े: यूपी: सपा-बसपा के गठबंधन को मात देने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, इन दो नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि 15 जनवरी (मायावती के जन्मदिन) पर हो सकता है. एसपी-बीएसपी के बीच 37-37 सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बनी है. वहीं अजित सिंह की आरएलडी के लिए 3 सीटें छोड़ी गई हैं. यह गठबंधन अघोषित रूप से कांग्रेस के प्रभाव वाले 2 सीटों (अमेठी और रायबरेली) पर अपने उम्मीदवार नहीं खड़े करेगी. इसके अलावा एसपी-बीएसपी कुछ अन्य छोटे दलों जैसे निषाद पार्टी और ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव पार्टी से भी सीटों के तालमेल पर बातचीत कर रही है.