Sonia Gandhi File Nomination For RS: सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए आज दाखिल करेंगी नामंकन, प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ाने की तैयारी!
देश में कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है. लेकिन इस बार कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव ना लड़कर राज्यसभा जायेगी. राज्यसभा जाने के लिए कांग्रेस और उन्होंने राजस्थान चुनाव है. जहां से वे उच्च सदन राज्यसभा जाएगी.
Sonia Gandhi File Nomination For RS: देश में कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है. लेकिन इस बार कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव ना लड़कर राज्यसभा जायेगी. राज्यसभा जाने के लिए कांग्रेस और उन्होंने राजस्थान चुनाव है. जहां से वे उच्च सदन राज्यसभा जाएगी. राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है. जयपुर पहुंचने के बाद सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. राज्यसभा के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएगी. नामांकन को लेकर कल अंतिम तारीख है.
प्रियंका गांधी ने आज तक कभी चुनाव नहीं लड़ा है. ऐसे में रायबरेली की सीट कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. जहां से कांग्रेस प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में उतार सकती है. 1952 के पहले लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस यहां सिर्फ तीन बार हारी है. ऐसे में कहा जा रहा अहै कि यदि प्रियंका गांधी को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाता है उनकी जीत तय है. यह भी पढ़े: Rajya Sabha Election 2024: सपा से राज्यसभा के लिए जया बच्चन, रामजी सुमन और आलोक रंजन ने किया नामांकन, अखिलेश रहे मौजूद
Video:
सोनिया पहली बार 1999 में लोकसभा चुनाव लड़ा:
सोनिया गांधी के राजनीतिक सफ़र की बात करें तो वे 1997 में कांग्रेस की मेंबरशिप ली. इसके बाद सोनिया पहली बार 1999 के लोकसभा चुनाव में लड़ीं. उन्होंने बेल्लारी (कर्नाटक) और अमेठी (उत्तरप्रदेश) से चुनाव लड़ा और दोनों जगह चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने बेल्लारी की सीट छोड़ दी और अमेठी सीट अपने पास रखा