सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग काम करते हैं और कुछ श्रेय लेते हैं

सोमवार को इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तुलना करते हुए वर्तमान सरकार पर हमला बोला. मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग श्रेय लेते हैं.

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. सोमवार को इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तुलना करते हुए वर्तमान सरकार पर हमला बोला. मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग श्रेय लेते हैं. अपने भाषण के दौरान सोनिया गांधी ने कई बार पीएम मोदी पर निशाना साधा, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर पीएम का नाम नहीं लिया.

सोनिया गांधी ने कहा कि डॉ.मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व ऐसा है कि लगता है जैसे वे बुद्धिमान ही पैदा हुए थे. उन्होंने कहा, 'डॉ मनमोहन सिंह का आचरण जन्म से ही ऐसा है. उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश ने आर्थिक रूप से खूब तरक्की की. जब वह पीएम बने तब देश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन कुछ ही महीनों में उनकी नीतियों ने गहरा प्रभाव डाला. जब वे पीएम बने थे उस समय यह बिल्कुल किनारे पर थी लेकिन कुछ ही महीनों में अपनी नीतियों के दम पर इन्होंने उसे गिरने से संभाल लिया.'

सोनिया ने कहा, 'अपने कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह ने देश के लिए पूरी दुनिया में इज्जत हासिल की और कभी अपना प्रचार नहीं किया. उनके काम उन्हें यह सम्मान दिया. सोनिया गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह वे शख्स रहे हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी के साथ डेढ़ दशक तक काम किया. ये बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नहीं, खुद की तारीफ करने वाले इंसान नहीं हैं. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की पीएम मोदी और राजनाथ सिंह को चुनौती, कहा- अगर नक्सलियों से मेरे संबंध हैं तो मुझे गिरफ्तार करें

मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए सोनिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी खुद के लिए कुछ नहीं मांगा. बाद में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारत के लिए दुनिया भर में सम्मान अर्जित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले कई वर्षों तक हम मनमोहन सिंह की सलाह और मार्गदर्शन लेते रहेंगे.

Share Now

\