स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले अब वोट के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं
स्मृति ईरानी (Photo Credit-ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के नेता एक्शन मोड़ में आकर ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) मंगलवार को भदोही पहुंचीं. विजय संकल्प सभा के तहत स्मृति ईरानी भदोही में बीजेपी के लिए चुनावी प्रचार का शंखनाद किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का ही असर है कि जो लोग राम का नाम लेने से कतराते थे, वह आज मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. वही लोग आज रामभक्त बन गए हैं. जनेऊ धारण कर के घूम रहे हैं. स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग गंगा की तरफ कभी देखने नहीं आए आज गंगा मां का सहारा लेकर वोट मांग रहे हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तिजोरी को साफ करने का काम किया है लेकिन अब गरीब का बेटा चौकीदार बनकर खड़ा है. वहीं पुलवामा हमले और भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक को लेकर भी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसने सोचा था कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी हो जाएगी. किसने सोचा था कि राहुल गांधी गुरू सैम पित्रोदा कहेंगे कि हिंदुस्तान में तो ऐसी घटनाओं में लोग मरते रहते हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे में बदलाव, अब 29 मार्च को जाएंगी श्री राम की नगरी

इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया. स्मृति ने कहा कि किसने सोचा था कि कांग्रेस इतनी गई गुजरी हो जाएगी कि हमारे शहीदों की शहादत को अपमानित करेगी. कांग्रेस पार्टी देश के दुश्मनों का साथ देती है. आर्मी चीफ को गली का गु्ंडा कहती है और एयर चीफ मार्शल को भी अपमानित करती है.