शिलांग. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोमवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के साथ मेघालय में राष्ट्रीय पोषण मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की. राष्ट्रीय पोषण मिशन ‘पोषण अभियान’ का लक्ष्य 0-6 साल के बच्चों में वृद्धि रूकने की दर को 38.4 फीसदी से 25 फीसदी तक लाना है. ईरानी ने संगमा के साथ ब्लॉक और जिला स्तरों पर मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की.
मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री संगमा के साथ मेघालय में पोषण अभियान की प्रगति को लेकर एक अच्छी बैठक हुई.
Laid the foundation stone for Integrated Textiles Tourism Complex at #Nongpoh with Hon’ble Minister @smritiirani.
We believe that the establishment of the complex will boost the handloom industry of Ri-Bhoi as well as promote textile tourism. @TexMinIndia pic.twitter.com/5tCQYE6Cuk
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) August 26, 2019
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला और ब्लॉक अधिकारियों को जोड़ने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की.