नई दिल्ली. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष पीएस गोले (PS Golay) ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना चुनावी वादा पूरा करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की घोषणा की. गोले (PS Golay) का असली नाम प्रेम सिंह तमांग है. चुनाव नहीं लड़ने के कारण गोले इस वक्त राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. गंगटोक स्टेडियम में मौजूद एसकेएम के हजारों समर्थकों ने नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण करते समय 51 साल के पार्टी प्रमुख के लिए जयकारे लगाए.
पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं की. 2013 में बनी एसकेएम ने 32 सदस्यों वाली सिक्किम विधानसभा में 17 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. एसडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिली है. यह भी पढ़े-पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी को बढ़त: आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल
ज्ञात हो कि गोले (PS Golay) ने का कार्यभार संभालने के बाद आला अफसरों के साथ बैठक की और सिक्किम में सरकारी कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लिए हमारा यह चुनावी वादा था जिसे पूरा किया है. उन्होंने कहा (PS Golay) कि एक दिन की छुट्टी का इस्तेमाल कर्मचारी अपने स्वास्थ्य, अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों की देखभाल के लिए कर सकेंगे.