टीएमसी का बड़ा आरोप, शुभेंदु अधिकारी दूसरे चरण के मतदान में हिंसा फैलाने के लिए अपराधियों को दे रहे हैं शरण
शुभेंदु अधिकारी (Photo Credits: FB)

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत देकर आरोप लगाया कि नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी दूसरे चरण के मतदान में हिंसा फैलाने के लिए अपराधियों को शरण दे रहे हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल के अलग-अलग होटलों एवं गेस्ट हाउस में ठहरा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को लिखे पत्र में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस को इस बाबत सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.

मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं जहां उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। इस सीट पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को चुनाव होना है. वहीं, सीईओ को लिखे एक अन्य पत्र में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 27 मार्च को हुए पहले चरण के मतदान में भी बूथ कब्जाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता दीदी

साथ ही आरोप लगाया कि ''बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने के लिए भाजपा के असामाजिक तत्व जिलों में ठहरे हुए हैं. पार्टी ने यह भी मांग की कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों से सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं होनी चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)