कांग्रेस को शिवराज सिंह चौहान ने दिखाई आंख, कहा- अगर चाहता तो मध्यप्रदेश में बना लेता अपनी सरकार

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार लंगड़ी है. चौहान ने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं दिया.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit-PTI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस अपनी सरकार बना चुकी है. सूबे की सरकार पर बात करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार लंगड़ी है. चौहान ने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वे चाहते तो राज्य में बीजेपी की लंगड़ी सरकार बना सकते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करना मंजूर नहीं था. मैं जब बनाऊंगा तो शानदार, पूरी की पूरी बहुमत के साथ." शिवराज ने कहा कि कांग्रेस को सीटें ज्यादा मिली हैं, लेकिन वोट ज्यादा बीजेपी को मिले हैं.बता दें कि विधानसभा के नतीजों के बाद से ही चौहान राज्य का दौरा कर जनता से बात कर रहें हैं.

इसी कड़ी में शिवराज सिंह रविवार को हरदा जिले के सिराली गांव में थे. यहां जनता से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा "मैं यहां अपने काम गिनवाने नहीं आया हूं बल्कि आप सब का आभार व्यक्त करने आया हूं. शिवराज ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने इस पूरे इलाके को बदलने की कोशिश की. शिवराज ने आगे कहा कि 13 साल से राज्य की कमान संभालने के बाद अब भी उनकी कोशिश राज्य के विकास की ही रहेगी. चौहान ने कहा कि ये मत सोचना मैं सीएम नहीं रहा, कांग्रेस की भी पूरी सरकार नहीं बनी है, लंगड़ी बनी है.

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कहा- चिंता मत करो, "टाइगर अभी जिंदा है''

अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए कहा, आगे क्या होगा, इस बात की चिंता न करें. इस दौरान शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश के नागरिकों के अपार स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं. मेरे विधानसभा क्षेत्र बुधनी के भाई, बहन, भांजे-भांजी हमेशा मेरे साथ हैं और हर कदम पर मैं भी आपके साथ हूं. ये अपनत्व ही मेरी ताकत है, जो मुझे मध्यप्रदेश की सेवा के लिए नई ऊर्जा देती है.

Share Now

\