मोदी सरकार से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दिया है. उधर, मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच बैठक जारी चल रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एवं शिवसेना नेता अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मोदी को सौंप दिया है. उधर, मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बीच बैठक जारी चल रही है.
केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले किया हुआ वादा नहीं निभाया. इसलिए उनका केंद्र में बने रहना नैतिक रूप से सही नहीं था. इसलिए मैंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र में 2020 में फिर होंगे चुनाव? कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने की भविष्यवाणी, अपने नेताओं से पूछे ये तीखे सवाल
सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना के एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. सावंत ने कई ट्वीट कर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर एक समझौता हुआ था. जिसे दोनों पक्षों ने यह स्वीकार किया था, लेकिन इससे इंकार कर शिवसेना को झूठा बताने की कोशिश की गई. यह चौंकाने वाला है और राज्य के स्वाभिमान पर धब्बा है.
सावंत ने कहा, "झूठ के ऐसे माहौल में मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल में क्यों बने रहना चाहिए?" बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच पिछले 18 दिनों से चल रहे विवाद के बाद सावंत ने यह कदम उठाया.
वहीं, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने नेताओं को दिल्ली बुलाया है. शिवसेना का समर्थन करने के संबंध में फैसला करने के लिए पार्टी नेतृत्व शाम चार बजे फिर बैठक करेगी. राज्य में सरकार बनाने का दावा करने के लिए शिवसेना के पास आज शाम तक का ही वक्त है.