Punjab and Maharashtra Bank Scam: शिवसेना विधायक रवींद्र वायकर ने की PMC बैंक के विलय की मांग
शिवसेना नेता रवींद्र वायकर ने परेशानियों से घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक का किसी अन्य बैंक के साथ विलय करने की शनिवार को मांग की ताकि उसके जमाकर्ताओं को राहत मिल सकें. यहां महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए वायकर ने दावा किया कि इस साल सितंबर में जब से पीएमसी बैंक घोटाले का पता चला है तब से अब तक बैंक के 19 जमाकर्ताओं की मौत हो चुकी है.
नागपुर: शिवसेना नेता रवींद्र वायकर (Ravindra Waikar) ने परेशानियों से घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Co.Op Bank) का किसी अन्य बैंक के साथ विलय करने की शनिवार को मांग की ताकि उसके जमाकर्ताओं को राहत मिल सकें.
यहां महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए वायकर ने दावा किया कि इस साल सितंबर में जब से पीएमसी बैंक घोटाले का पता चला है तब से अब तक बैंक के 19 जमाकर्ताओं की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति के गलत कामों का असर पीएमसी बैंक के अन्य असली ग्राहकों पर नहीं पड़ना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बैंक का किसी अन्य बैंक के साथ विलय करने की संभावना के मामले पर विचार करने का अनुरोध करता हूं."
बाद में विधान भवन के परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए वायकर ने कहा, ‘‘जब पीएमसी बैंक घोटाला सामने आया था तब मैंने महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) से इस मामले पर विचार करने का अनुरोध किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखा था.’’