महाराष्ट्रः शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक के घर छापेमारी, NCP चीफ शरद पवार बोले- विपक्ष के खिलाफ ED का इस्तेमाल
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार के नेता प्रताप सरनाईक (Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. ईडी की इस कार्यवाई के बाद राज्य में अब यह मामला सियासी रंग लेने लगा है. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार ( Sharad Pawar) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लोगों के सवालों के जवाब देने के बजाय, सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है. जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है, इसलिए वे अब जानते हैं कि वे यहां सत्ता में नहीं आ सकते हैं. इसलिए वे केंद्र में सत्ता का उपयोग कर रहे हैं.
मुंबई:- महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार के नेता प्रताप सरनाईक (Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. ईडी की इस कार्यवाई के बाद राज्य में अब यह मामला सियासी रंग लेने लगा है. प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार ( Sharad Pawar) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लोगों के सवालों के जवाब देने के बजाय, सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है. जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है, इसलिए वे अब जानते हैं कि वे यहां सत्ता में नहीं आ सकते हैं. इसलिए वे केंद्र में सत्ता का उपयोग कर रहे हैं.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित घर पर उस समय छापा मारा जब वह मौजूद नहीं थे. इसके अलावा एक प्रमुख सुरक्षा सेवा एजेंसी सहित कुछ अन्य स्थानों पर भी छापा मारा. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और ठाणे में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आय से अधिक संपत्ति के मामलों में कई जगहों पर एक साथ छापे मारे गए.
ANI का ट्वीट:-
सत्तारूढ़ शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस ने सूबे की सरकार पर दबाव बनाने और इसके नेताओं का मनोबल गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना की है. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक हथियार के रूप में छापे का उपयोग करने के लिए केंद्र पर हमला किया. राउत ने कहा, हम सभी जानते हैं कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। वे केंद्र के हाथों की कठपुतली हैं. लेकिन, हम किसी के सामने नहीं झुकेंगे. (आईएएनएस इनपुट)