उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला, शनिवार को साबित करना होगा बहुमत
महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहे सियासी ड्रामा के बाद गुरूवार को प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शपथ ली. शपथ के उपरांत उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार यानी आज से सूबे में मुख्यमंत्री पद का अपना कार्यभार संभाल लिया है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में लंबे समय से चल रहे सियासी ड्रामा के बाद गुरूवार को प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शपथ ली. शपथ के उपरांत उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार यानी आज से सूबे में मुख्यमंत्री पद का अपना कार्यभार संभाल लिया है. वहीं सूत्रों की मानें तो कल यानि शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हो सकता है, जिसमें उद्धव ठाकरे को अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा.
बता दें कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके छह पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar), शिवसेना नेता मनोहर जोशी (Manohar Joshi), कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे (Sushilkumar Shinde), अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) और पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) तथा बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ऐसे छह पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जो गुरूवार शाम ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- शिवसेना ने सामना में लिखा, पीएम मोदी को ‘छोटे भाई’ उद्धव ठाकरे के साथ सहयोग करना चाहिए
उद्धव ठाकरे के पहले देवेंद्र फडणवीस (2014-2019) सूबे के मुख्यमंत्री थे. पवार चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे जबकि अशोक चव्हाण और फडणवीस दो-दो बार मुख्यमंत्री रहे. जोशी, शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण एक एक बार मुख्यमंत्री रहे. ठाकरे परिवार से उद्धव पहले मुख्यमंत्री हैं. शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस ने इस बार सरकार बनायी है. शिवसेना का बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन था लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन पाने के बाद दोनों दलों के रास्ते अलग हो गए.