Mumbai North West Lok Sabha Seat: मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर सस्पेंस ख़त्म, शिंदे गुट ने शिवसेना से रवींद्र वायकर को उम्मीदवार घोषित किया
Ravindra Waikar - FB

Mumbai North West Lok Sabha Seat: मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर सस्पेंस ख़त्म हुआ. शिंदे गुट ने शिवसेना से विधायक रवींद्र वायकर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. शिवसेना ने मंगलवार को  एक सूची जारी कर रवींद्र वायकर के नाम का ऐलान किया है. बताना चाहेंगे कि रवींद्र वायरकर मौजूदा समय में जोगेश्वरी विधानसभा सीट से विधायक हैं.  मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने पर रवींद्र वायकर ने सीएम एकनाथ शिंदे के साथ ही शिवसेना का आभार जताया है.

इस सीट से रवींद्र वायकर उद्धव गुट की पार्टी शिवसेना यूबीटी  के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को टक्कर देंगे. शिवसेना यूबीटी  ने शिवसेना यूबीटी  को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़े: MLA Ravindra Waikar Joins Shiv Sena: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, करीबी विधायक रवींद्र वायकर ने भी छोड़ा साथ, शिंदे गुट में शामिल- VIDEO

मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से रवींद्र वायरकर लड़ेंगे चुनाव

बताना चाहेंगे कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर पिछले कई दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. पहले इस सीट से खबर थी कि शिंदे गुट में शामिल फिल्म अभिनेता गोविंदा को टिकट दिया जा सकता है. वहीं कांग्रेस से बगावत कर पार्टी छोड़ने वाले संजय निरुपम के बारे में भी मीडिया के हवाले से खबर थी  कि वे शिंदे गुट में शामिल होंगे. शिंदे गुट निरूपम को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है. लेकिन शिंदे गुट इस सीट पर मंगलवार को सस्पेंस ख़त्म कर रवींद्र वायकर को  टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा.