Agriculture Reform Bills: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस ने बिल का विरोध नहीं किया, बल्कि वॉकआउट करके मदद पहुंचाई

सुखबीर सिंह बादल इस बिल को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस किसान बिल (Agriculture Reform Bills) को लेकर कांग्रेस विरोध करने की बात कर रही हैं. जबकि कांग्रेस ने इस बिल का विरोध ही नहीं किया, बिल के खिलाफ वोट नहीं डाले. बल्कि वॉकआउट किया है, वॉकआउट वो करते हैं जो मदद करना चाहते हैं. उनका चेहरा सामने आया है.

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के कोटे से केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने कल कृषि बिल  के विरोध में इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे को कांग्रेस महमज एक नाटक बता रही हैं और अकाली दल से सवाल पूछ रही है क्या एनडीए से वह किसानों के हित में अगला होगी. कांग्रेस के इन्ही सवालों को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख  सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) का एक बयान आया है.

सुखबीर सिंह बादल इस बिल को लेकर कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस किसान बिल (Agriculture Reform Bills)  को लेकर विरोध करने की बात कर रही हैं. जबकि कांग्रेस ने इस बिल का विरोध ही नहीं किया, बिल के खिलाफ वोट नहीं डाले, बल्कि वॉकआउट किया है, वॉकआउट वो करते हैं जो मदद करना चाहते हैं. उनका चेहरा सामने आया है. यह भी पढ़े: Digvijay Singh Attack BJP Govt on Agriculture Reform Bills: दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बीजेपी की मानसिकता किसान विरोधी

सुखबीर सिंह बादल का बयान:

बता दें कि  केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्वितीफे एयर विपक्ष के हंगामे बीच गुरुवार को किसान से जुड़े तीन बिल पास हो गए. अब ये बिल राज्यसभा में जाएंगे. राज्यसभा में ये बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए जाएंगे. राष्ट्रपति का हस्ताक्षर होने के बाद बिल देश में लागू होगा. वहीं कृषि  बिल को लेकर पंजाब में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे है.

 

Share Now

\