प्रधानमंत्री पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं

कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में है. इस बार थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप अपने हाथों से नहीं हटा सकते और ना ही आप उसे चप्पल मारकर हटा सकते हैं.”

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में है. इस बार थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. तिरुवनंतपुरम से सांसद कांग्रेस के सांसद शशि थरुर ने बेंगलुरु लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान अपनी नई किताब ‘The Paradoxical Prime Minister’के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बार आरएसएस के एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा था कि “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप अपने हाथों से नहीं हटा सकते और ना ही आप उसे चप्पल मारकर हटा सकते हैं.”

इतना ही नहीं थरुर ने अपनी बात को अच्छी तरह समझाते हुए कहा कि उनका कहने का मतलब था कि यदि आप बिच्छू को हाथ से हटाएंगे तो वह आपको काट सकता है. वहीं अगर आप उसे चप्पल मारकर हटाएंगे तो इससे लोगों की आस्था को चोट पहुंचने का डर है.

अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी पर लिखी किताब का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में 'floccinaucinihilipilification' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका अर्थ है बेकार. यह भी पढ़ें-जिग्नेश मेवाणी ने पार की मर्यादा की सारी हदें, 9 मिनट में 6 बार पीएम मोदी को कहे अपशब्‍द

राम मंदिर को लेकर कही थी यह बात 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब थरूर ने इस तरह का विवादित बयान दिया है. इससे पहले 15 अक्टूबर को शशि थरूर ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक बयान दिया था, कांग्रेस नेता ने द हिंदू लिट फॉर लाइफ डायलॉग 2018 में कहा था, 'कोई भी अच्छा हिंदू विवादित स्थान पर राम मंदिर नहीं चाहेगा. हिंदू अयोध्या को राम का जन्म स्थान मानते हैं इसलिए अच्छा हिंदू ढहाए गए पूजा स्थल पर राम मंदिर नहीं चाहेगा.' जिसक बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें नीच आदमी तक कह दिया था. यह भी पढ़ें- जिग्नेश के बाद अब पूर्व गृहमंत्री की विधायक बेटी के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को कहा-‘डेंगू का मच्छर’

मुस्लिमों की तुलना में गाय ज्यादा सुरक्षित

एक बार थरूर ने कहा था कि भारत में कई जगहों पर 'मुस्लिमों की तुलना में गाय' ज्यादा सुरक्षित है. थरूर ने ट्विटर पर लिखा था 'बीजेपी के मंत्रियों का सांप्रदायिक हिंसा में कमी के बारे में दावा तथ्यों पर खरा क्यों नहीं उतरता. ऐसा प्रतीत होता है कि कई जगहों पर मुस्लिम की तुलना में गाय सुरक्षित है.'

पूर्वोत्तर की टोपी पहनने पर पीएम को खरी-खरी 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की 'अजीब' और 'हास्यास्पद' टोपी पहन लेते हैं पर मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार कर देते हैं. बीजेपी ने उनकी टिप्पणी को पूर्वोत्तर के लोगों का अपमान बताया था.

हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा

इससे पहले शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा. तिरुअंनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर जीतती है, तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर प्रशस्त होगा.

Share Now

\