शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- अमित शाह ने कर दिखाया

नई दिल्ली:- भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र शरजील इमाम (JNU Student Sharjeel Imam) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शरजील इमाम को को बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jahanabad) से दबोचा है. शरजील इमाम पकड़े जाने पर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Shandilya Giriraj Singh) ने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कि केजरीवाल जी ..शरज़ील इमाम तो पकड़ा गया. अमित शाह जी ने कर दिखाया. ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें. और आप उसको बचाने के लिए फ़ाइल दबा के बैठे रहो.

गृहमंत्री अमित शाह/ गिरिराज सिंह/ सीएम केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- ( IANS and PTI)

नई दिल्ली:- भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र शरजील इमाम (JNU Student Sharjeel Imam) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शरजील इमाम को को बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jahanabad) से दबोचा है. शरजील इमाम पकड़े जाने पर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Shandilya Giriraj Singh) ने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कि केजरीवाल जी ..शरज़ील इमाम तो पकड़ा गया. अमित शाह जी ने कर दिखाया. ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें. और आप उसको बचाने के लिए फ़ाइल दबा के बैठे रहो.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा था कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध करने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को बेहद गंभीर बयान देने के बावजूद अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा था. दरअसल अमित शान ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा था कि क्या छात्र शरजील इमाम के पक्ष में हो या उसके विरोध में हैं.

शरजील इमाम के इस बयान से मचा बवाल

गौरतलब हो कि शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस भाषण में उसे यह कहते हुए सुना गया कि असम और पूर्वोत्तर को भारत से काटना है. आगे उसने कहा कि अगर पांच लाख लोग एकजुट हो जाएं तो पूर्वोत्तर को भारत से काटा जा सकता है. वहीं इस भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस पर असम, यूपी, अरुणाचल, दिल्ली में शरजील इमाम के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी.

Share Now