एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी पर साधा निशाना, जातिवाद का जहर फैलाने का लगाया आरोप

बीजेपी पर परोक्ष प्रहार करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को समान विचारधारा वाली ताकतों से ‘इस राष्ट्रीय आपदा से’ मुकाबला करने के लिए एकजुट हो जाने का आह्वान किया, ‘‘जो जातिवाद का जहर फैलाने के पाप में लगी है.’’

पीएम मोदी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: ANI)

मुंबई: बीजेपी पर परोक्ष प्रहार करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को समान विचारधारा वाली ताकतों से ‘इस राष्ट्रीय आपदा से’ मुकाबला करने के लिए एकजुट हो जाने का आह्वान किया, ‘‘जो जातिवाद का जहर फैलाने के पाप में लगी है.’’ माकपा की किसान इकाई ऑल इंडिया किसान सभा द्वारा आयोजित सम्मेलन में पवार ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र और राज्य सरकारों पर कृषि संकट से जूझ रहे किसानों के प्रति सहानुभूति नहीं रखने का आरोप लगाया.  पवार ने बीजेपी पर कृषि संकट, सूखा जैसे ज्वलंत समस्याओं से ध्यान बंटाने के लिए राममंदिर विवाद को फिर से उठाने का भी आरोप लगाया तथा किसानों से सत्तारुढ़ दल के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में कामगार वर्ग को बर्बाद किया जा रहा है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, नये रोजगार पैदा नहीं हो रहे हैं.  उन्होंने कहा, ‘‘अतएव यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो भी भाजपा के खिलाफ है, जो भी जातिवादी विचारधारा के विरुद्ध है.... इस राष्ट्रीय आपदा को उखाड़ फेंकने के लिए (भाजपा विरोधी) ताकतों को एकजुट होने की जरुरत है जो जातिवाद का जहर फैलाने के पाप में लगी है.’’

Share Now

\