पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने सोमवार को कहा कि बेरोजगारी और सूखे जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है. पवार ने अयोध्या में भगवान राम की बड़ी प्रतिमा बनाने की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ की घोषणा के लिए उन पर भी परोक्ष रूप से हमला किया. पवार ने कहा, ‘‘लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. महाराष्ट्र के कई जिलों में सूखे का गंभीर संकट है. जानवरों के लिए पानी, भोजन और चारे की कमी है.’’
बता दें कि कुछ दिनों पहले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा की थी. यात्रा संपन्न होने के बाद उन्होंने कहा था कि वे सरकार को जगाना चाहते थे. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए.
यह भी पढ़े: बिहार में NDA में पड़ सकती है फूट, यह बड़ा नेता छोड़ सकता है साथ
इसी दौरान VHP ने भी अयोध्या में धर्म संसद का आयोजन किया था. इसके लिए अयोध्या छावनी में तब्दील हो गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के तैनाती की गई है. इस सभा से राम मंदिर निर्माण करने की बात कही गई.