दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे थे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, पुलिस ने वापिस लौटाया

दो महीने के धरने के बाद शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बातचीत करने का फैसला किया था. इस बाबत रविवार सुबह प्रदर्शकारियों ने अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकाला था, लेकिन पुलिस से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए.

अमित शाह से मिलने जा रहे थे शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी (Photo Credits- ANI)

नई दिल्ली: दो महीने के धरने के बाद शाहीन बाग (Shaheen Bagh) के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बातचीत करने का फैसला किया था. इस बाबत रविवार सुबह प्रदर्शकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के लिए मार्च निकाला था, लेकिन पुलिस से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाई है. इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है. डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने कहा, शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने हमें बताया कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकालना चाहते हैं. लेकिन हमने इसके लिए मना कर दिया है क्योंकि उनके पास अपॉइंटमेंट नहीं है.

एडिशनल DCP कुमार ज्ञानेश ने कहा कि स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है. कुछ प्रदर्शकारी बैरिकेड्स तक आए थे. उनसे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने अपॉइंटमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये बात स्वीकार की और बातचीत के बाद वे वापस चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि प्रदर्शनकारी 2 बजे एक मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह के पास जाना चाहते हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने कहा था, अगर प्रदर्शनकारी मार्च निकालेंगे तो उन्हें पुलिस रोकेगी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, CAA और NRC के मुद्दे पर अमित शाह से मांगा इस्तीफा. 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि,  "हमने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से पूछा है कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल हैं जो आज होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलना चाहते हैं ताकि हम बैठक से पहले योजना बना सकें लेकिन उन्होंने कहा कि वे सभी जाना चाहते हैं. इसलिए हमने इनकार किया है." दरअसल, इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से वो बातचीत के लिए तैयार है और मिलने वालों को तीन दिन के अंदर समय दे सकते हैं.

Share Now

\