छिंदवाड़ा (मप्र) 28 अक्टूबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि एक भाई और बहन की जोड़ी जिनकी ''मूल उत्पत्ति इटली में है'', नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किये गये विकास को नहीं समझ पायेंगे.
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत के लोग विकास को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं. उन्होंने अन्य उपलब्धियों के बीच राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भी उल्लेख किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने आरोप लगाया कि जब दुनिया भारत की विकास गाथा की प्रशंसा कर रही है, तब कांग्रेस को देश में कोई सकारात्मकता नजर नहीं आ रही है. शाह ने कहा, ‘‘भाई-बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी-वाद्रा) चुनाव वाले राज्यों में घूमते हुए पूछते रहते हैं कि (भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा) क्या किया गया है, लेकिन वे इसे (विकास को) नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनका मूल स्थान इटली में है. जिनका मूल भारत में है, वे इसे स्पष्ट रूप से समझेंगे.’’
छिंदवाड़ा को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. कमलनाथ मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ‘‘राहुल बाबा भाजपा पर मंदिर वहीं बनायेंगे पर तारीख नहीं बतायेंगे कहकर तंज कसते थे. अब देखिए, मोदी जी ने न सिर्फ मंदिर बनाया बल्कि (प्रतिष्ठा की) तारीख भी बता दी. राहुल जी बस वहां जाएं और संतुष्टि पाने के लिए आशीर्वाद मांगें.’’
एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चित्रकूट में कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और साथ ही उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें दिए गए निमंत्रण का भी जिक्र किया था, जो 22 जनवरी को होने की उम्मीद है.
शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता इस साल तीन दिवाली मनाएगी.उन्होंने कहा, वार्षिक रोशनी के त्योहार के अलावा, लोग मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत और अयोध्या में भगवान राम लला के अभिषेक की दीपावली भी मनाएंगे.
शाह ने कहा, ‘‘ न केवल (राम) मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, बल्कि मोदीजी ने अनुच्छेद 370 (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देना) को रद्द कर दिया है, तीन तलाक को रद्द कर दिया है. एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक किए हैं, चंद्रमा मिशन लॉन्च किया है और अन्य बातों के अलावा महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है.’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ''खतरनाक आतंकी संगठन'' पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाकर मोदी जी ने देश में आतंकवाद के उभरने की सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया है. शाह ने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश के लोग इस साल तीन दिवाली मनाएंगे. पहला रोशनी का त्योहार होगा, दूसरा तब होगा जब राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी (तीन दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद). तीसरी दिवाली तब होगी जब प्रधानमंत्री के हाथों राम मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी और जश्न मनाया जाएगा."
उन्होंने पिछले नौ वर्षों में आदिवासियों के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कई कार्यो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "पहली बार, ओडिशा की एक आदिवासी महिला (द्रौपदी मुर्मू) देश की राष्ट्रपति बनी हैं."
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों पर गरीबों, मध्यम वर्ग और किसानों के बजाय उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी भी इसी तर्ज पर सरकार की आलोचना करते रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)