पश्चिम बंगाल: BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सुप्रीम ने ममता सरकार से मांगा जवाब

अदालत भाजपा नेता और वकील गौरव भाटिया की तरफ से दायर एक याचिका की सुनवाई कर रही है, जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान हुई कथित हत्याओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की गई है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली. सर्वोच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित हत्या की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की एक याचिका पर शुक्रवार को राज्य सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी किया. न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है. भाटिया ने कहा कि शक्तिपद सरकार, त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार की राज्य में हत्या कर दी गई है और राज्य पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की.

अदालत भाजपा नेता और वकील गौरव भाटिया की तरफ से दायर एक याचिका की सुनवाई कर रही है, जिसमें स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान हुई कथित हत्याओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की गई है.

भाटिया ने कहा कि मृतक शक्तिपद सरकार, त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार के परिजनों को धमकी दी जा रही है. उन्होंने तीनों परिवारों के आर्थिक मुआवजे और सुरक्षा की मांग की.  उन्होंने कहा कि मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए और परिजन को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि मिलनी चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवारों की सुरक्षा की भी मांग की.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\