संत कबीर नगर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
संत कबीर नगर लोकसभा सीट ( Photo Credits: File Photo)

Sant Kabir Nagar Lok Sabha Election Results 2019: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर लोकसभा सीट का रुझान आना शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में  बीजेपी ने प्रवीण कुमार निषाद (Praveen Kumar Nishad) को मैदान में उतारा है, तो वहीं एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने महागठबंधन के साथ बसपा के भीष्म शंकर (कुशल तिवारी) (Bhism Shankar (Kushal Tiwari) पर दांव खेला है. कांग्रेस ने इस सीट से रोहित कुमार पांडे को उतारा है. साल 2014 में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को जबरदस्त मिला था. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.

बता दें कि 2104 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के शरद त्रिपाठी (Sharad Tripathi) ने 3,48,892 (34.47%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा के भीष्म शंकर (कुशल तिवारी) (Bhism Shankar (Kushal Tiwari) ने 2,50,914 (24.79%), सपा के भाल चंद्र यादव (Bhal Chandra Yadav) ने 2,40,169 (23.73%) और कांग्रेस के रोहित कुमार पांडे (Rohit Kumar Pandey) ने 22,029 (2.18%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: प्रीति जिंटा ने एमएस धोनी को दी चेतावनी, कहा- मैं आपकी बेटी के साथ करूंगी ये काम, जानें वजह

2011 की जनगणना के अनुसार, संसदीय सीट संत कबीर नगर की आबादी 17.2 लाख है, जिसमें 8.7 लाख (51%) पुरुषों की और 8.5 लाख (49%) महिलाओं की आबादी है. इसमें 78 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग की है और 22% आबादी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं. धर्म के आधार पर देखा जाए तो 76% आबादी हिंदुओं की है जबकि मुस्लिमों की आबादी 24% है. लिंगानुपात के लिहाज प्रति हजार पुरुषों पर 972 महिलाएं हैं. यहां की साक्षरता दर 67% है, जिसमें 78% पुरुष और 55% महिलाओं की आबादी साक्षर है.