Sanjay Rathod Resigns: पुणे में महिला की मौत का मामला, विपक्ष के दबाव के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौर अपने पद से दिया इस्तीफा
मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत के मामले में घिरे महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) में वन मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) ने अपने पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया है. टिकटॉक स्टार पूजा की मौत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र सरकार पर राठौड़ के इस्तीफे को लेकर लगातार दबाव बना नहीं रही थी. बीजेपी का कहना था कि जब तक राठौड़ अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक बीजेपी चुप बैठने वाली नहीं है.
बीजेपी ने संजय राठौड़ के इस्तीफे से पहले महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी भी दे चुकी थी कि यदि राठौड़ अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो वह एक मार्च से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलने नहीं देगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'राठौड़ के इस्तीफे के अलावा हम कुछ और स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि इस्तीफे के कुछ समय बाद संजय राठौड़ ने मीडिया के बातचीत में कहा, कि विपक्ष इस मामले पर गंदी राजनीति कर रहा है. जांच के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने वाशिम में कोरोना नियमों का किया उल्लंघन, CM उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि 7 फरवरी को पुणे के हड़पसर इलाके में एक बिल्डिंग से गिरकर 23 वर्षीय टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत हो गई थी. पुलिस घटना के बाद आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी द्वारा दावा किया गया है कि बिल्डिंग से गिर कर जिस युवती की मौत हुई थी, वह राज्य के एक कैबिनेट मंत्री के साथ कथित तौर पर ‘रिलेशनशिप’ में थी.