मुंबई: मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने बुधवार को पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया. महाराष्ट्र के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने मोदी को निरक्षर करार दे दिया. निरुपम ने एक समाचार चैनल से कहा, "जबरन फिल्म दिखाने का फैसला गलत है. बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. मोदी जैसे अशिक्षित और निरक्षर व्यक्ति पर बनी फिल्म देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?"
निरुपम ने कहा, "बच्चों और लोगों को तो यह भी नहीं पता कि प्रधानमंत्री के पास कितनी डिग्रियां हैं."
बहरहाल, बीजेपी ने निरुपम के इस बयान की आलोचना की है. बीजेपी की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को "मानसिक तौर पर विक्षिप्त" करार दिया. बीजेपी के कई नेताओं ने निरुपम के बयान पर कड़ा विरोध जताया.
यह भी पढ़े: संसद के गलियारे में मुझे रोक कर माल्या ने की थी बात करने की कोशिश- अरुण जेटली
आपको याद दिला दें कि पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान कांगेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. बीजेपी ने चुनावों के दौरान इस विवादित बयान का विरोध जताया था. कांग्रेस पार्टी की ओर से अय्यर को पार्टी से निलंभित किया गया था.