समाजवादी पार्टी ने स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के प्रत्याशी किए घोषित, MLC चुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 5 नवंबर : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बुधवार को विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र आगरा से डॉ़ असीम, मेरठ खंड से शमशाद अली, लखनऊ खंड से राम सिंह राणा, वाराणसी खंड से आशुतोष सिन्हा तथा इलाहाबाद-झांसी निर्वाचन क्षेत्र से डॉ़ मान सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

इसी तरह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से उमाशंकर चौधरी पटेल, वाराणसी खंड से लाल बिहारी, बरेली-मुरादाबाद से संजय कुमार मिश्रा, मेरठ से धर्मेद्र कुमार, आगरा खंड से हेवेंद्र सिंह चौधरी हउआ तथा गोरखपुर-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश कुमार को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें: MP Bypolls 2020: मध्यप्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी भी ताल ठोकने को तैयार, उम्मीदवारों के चयन के लिए डिजिटल तकनीक का लिया सहारा

एमएलसी चुनाव के लिए 5 नवंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 12 नवंबर है. एक दिसंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.