सैम पित्रोदा ने फिर किया पीएम मोदी पर हमला, कहा- बालाकोट एयरस्ट्राइक पर जो बोला सच था
पित्रोदा ने कहा कि "मैं यह नहीं देख सकता है कि देश का प्रधानमंत्री बार- बार झूठ बोले और लोग उस पर विश्वास भी कर लें. कुछ दिनों पहले मैंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ कहा था, सच कहा था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. पित्रोदा ने कहा कि "मैं यह नहीं देख सकता है कि देश का प्रधानमंत्री बार- बार झूठ बोले और लोग उस पर विश्वास भी कर लें. कुछ दिनों पहले मैंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ कहा था, सच कहा था. जिस पर प्रधानमंत्री तुरंत ट्वीट करने लगे, बीजेपी अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन किया, उनके मंत्री बयान देने लगे.
पित्रोदा ने कहा मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्या हो गया?' पित्रोदा ने कहा, " मैंने तो सिर्फ सवाल किया था. ये कहते हैं कि आप देशभक्त नहीं है. ऐसा कहने वाले ये लोग कौन होते है?' पित्रोदा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘भारत की आत्मा पर चोट करने' का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर देश का अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ.
शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘कुलपतियों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन नहीं है. मंत्रालय में कोई फैसले कर लेता है तो फिर कुलपति की क्या जरूरत है?' उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता सुनिश्चित की जाएगी.
पित्रोदा ने मोदी की तुलना ट्रंप से करते हुए कहा कि जैसे ट्रंप कहते हैं कि दुश्मन मेक्सिको सीमा पर है और शरणार्थियों को अमेरिका का दुश्मन बताते हैं वैसे ही मोदी बोलते हैं कि सीमा पर पाकिस्तान और देश में मुसलमान दुश्मन है. यह विचारों की सबसे बड़ी लड़ाई है. हमें ऐसा देश बनाना है जहां सभी लोग मिलजुलकर सौहार्द के साथ रहें और देश तेजी से प्रगति करे.'