#Salute2Soldiers: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से की अपील, कहा- इस दिवाली एक दिया जवानों के नाम जलाएं
देश में दिवाली 2020 की धूम मची हुई है. इस बीच देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानि आज देश वासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि इस दिवाली सीमा पर देश की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए भी एक दिया जलाएं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आइए, इस दिवाली हम एक दीया उन जवानों को सलाम करने के लिए जलाएं, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं.'
नई दिल्ली, 13 नवंबर: देश में दिवाली 2020 (Diwali 2020) की धूम मची हुई है. इस बीच देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार यानि आज देश वासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि इस दिवाली सीमा पर देश की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए भी एक दिया जलाएं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आइए, इस दिवाली हम एक दीया उन जवानों को सलाम करने के लिए जलाएं, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं.'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'हमें अपने उन जाबाज सैनिकों को भी याद रखना है जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हैं और भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं. हमें उनको याद करके ही अपने त्योहार मनाने हैं. हमें घर में एक दिया भारत माता के इन वीर बेटे बेटियों के सम्मान में भी जलाना है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि भले ही आप सीमा पर हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है.'
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2020: पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल ने धनतेरस की दी शुभकामनाएं, देखें ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए देश कामना कर रहा है. मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं जिनके बेटे बेटियां सरहद पर हैं. हर वो व्यक्ति जो देश से जुड़ी किसी न किसी जिम्मेदारी से अपने घर पर नहीं है, अपने परिवार से दूर हैं. मै हृदय से उसका आभार प्रगट करता हूं.
बता दें की पीएम मोदी ने देश वासियों से यह अपील ऐसे वक्त में की है जब जम्मू-कश्मीर स्थित सीमा नियंत्रण रेखा के पास आज पड़ोसी देश द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जानें के बाद देश के तीन जवान और तीन नागरिक शहीद हो गए. इसके अलावा पड़ोसी देश द्वारा किए गए इस कायराना हरकत के बाद नौ जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं.