साध्वी प्रज्ञा 'मारक शक्ति' विवाद: ब्रिटिश मुस्लिम सांसद नजीर अहमद का दावा, अटल-जेटली की मौत के बाद अब मोदी की बारी, ट्विटर पर हुए ट्रोल

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कथित ‘मारक शक्ति' वाले बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्रिटेन के एक मुस्लिम सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित ट्वीट कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. नजीर अहमद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी,अरुण जेटली, सुषमा स्‍वराज, मनोहर पर्रिकर के मौत के बाद अब अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है.

File image of Lord Nazir Ahmed | (Photo Credits: Getty Images)

लंदन. भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) के कथित ‘मारक शक्ति' वाले बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्रिटेन के एक मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद (British MP Lord Nazir Ahmed) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर एक विवादित ट्वीट कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. ब्रिटिश संसद के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्‍य नियुक्‍त किए गए मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद (British MP Lord Nazir Ahmed) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की एक साल के अंदर मौत हो गई है और अब अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है.

बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) पर किए गए विवादित ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है. बताना चाहते है कि मंगलवार को ट्वीट करते हुए मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को आधार बनाया. यह भी पढ़े-सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी नेताओं के निधन पर कहा- नुकसान पहुंचाने के लिए 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है विपक्ष

ज्ञात हो कि इससे पहले भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा (BJP MP Sadhvi Pragya) ने दावा किया था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मौत की वजह विपक्ष की मारक शक्तियां है, जिसके बाद ही अहमद का ऐसा बयान सामने आया है.

सोशल मीडिया पर लॉर्ड नजीर अहमद (Lord Nazir Ahmed) के ट्वीट के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.लोग उनके इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है.

मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू (Kiren Rijiju) ने नजीर की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘इस तरह के ब्रिटिश प्रबुद्ध वर्ग के बीच मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि इस धरती पर कैसे-कैसे लोग आ गए हैं. क्‍या आप लोगों को मैनेज करके हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्‍य बन गए हैं.

Share Now

\