Sadananda Gowda Tests Positive for Covid-19: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
देश के केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने खुद ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की. गौड़ा ने ट्वीट करते हुए बताया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया. इस टेस्ट में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं.
नई दिल्ली, 19 नवंबर: देश के केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा (Sadananda Gowda) भी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने खुद ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की. गौड़ा ने ट्वीट करते हुए बताया कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया. इस टेस्ट में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. उन्होंने आगे बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. गौड़ा ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो लोग बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वो सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें.
बता दें कि हाल ही में देश के पूर्व रक्षामंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी (A.K Antony) और उनकी पत्नीं भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इस खबर की पुष्टि एके एंटनी के बेटे अनिल ने की थी. अनिल के. एंटनी ने ट्वीटर के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा है कि मेरे पिता एके एंटनी और माता एलिजाबेथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए जानें के बाद दोनों लोगों को दिल्ली के एस्म अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर हैं. उनके लिए प्रार्थना करें.
यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | अतिरिक्त 65,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी से उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी: गौड़ा
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर दूरे अन्य देशों की तरह भारत भी काफी परेशान हैं, लेकिन राहत की बात है यह कि पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में काफी कमी आई हैं. लेकिन अभी भी लोगों को कोरोना महामारी के नियमों का पालन करना होगा. क्योंकि कोरोना महामारी अभी भी लोगों को अपने चपेट में लेते ही जा रही है.