4 साल बाद पूरी हुई सचिन पायलट की कसम, कांग्रेस की वापसी के बाद अब बांधा साफा
सचिन पायलट ने साफा पहनकर उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस शपथ के साथ ही डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ने अपनी एक कसम को भी पूरा किया. यह कसम सचिन के राजनैतिक जूनून और जज्बे की काहानी है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मात देकर कांग्रेस ने सूबे में अपनी सरकार बना ली है. इस जीत के बाद सोमवार को अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राज्य के मुख्यमंत्री बने और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने साफा पहनकर उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस शपथ के साथ ही डेप्युटी सीएम सचिन पायलट ने अपनी एक कसम को भी पूरा किया. यह कसम सचिन के राजनैतिक जुनून और जज्बे की काहानी है.
दरअसल साल 2014 के चुनावों में राजस्थान से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद सचिन पायलट ने एक कसम काई थी. यह कसम आज उनकी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ के साथ पूरी हो गई. सचिन ने कसम खाई थी कि जब राज्य में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी तभी वह अपने सिर पर साफा बांधेंगे. सोमवार को सूबे में कांग्रेस की सरकार बन गई और राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पहुंचे सचिन ने अपने सिर पर साफा बांधा.
गौरतलब है कि राजस्थानी में साफा राज्य की संस्कृति और परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर राजनितिक कार्यक्रमों में भी राजस्थानी लोग साफा पहनते हैं. लेकिन सचिन पायलट ने साल 2014 से साफा नहीं पहना था. प्रचार अभियान के दौरान जब भी सचिन पायलट को लोगों और उनके समर्थकों ने स्वागत के रूप में साफा भेंट किया तो पायलट उसे माथे से लगाकर रख दिया करते थे. यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत को बधाई देने में सचिन पायलट ने कर दी ये बड़ी गलती, किसी और को ही बता दिया राजस्थान का सीएम
बता दें कि सचिन पायलट के नेतृत्व में ही राजस्थान कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ा. पायलट ने ही कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश में जमीनी स्तर पर काम किया और लोगों के मन में कांग्रेस के लिए एक बार फिर जगह बनाई.